सी डी पी ओ अर्चना वर्मा ने जलालाबाद आंगन बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने जलालाबाद आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सुपरवाइजर अर्चना सिंह भी मौजूद थीं।सोमवार निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने बच्चों से बातचीत की और अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीडीपीओ ने केंद्र में साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है, इसलिए अभिभावकों से आग्रह करें कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर केंद्र भेजें। कोई भी बच्चा बिना गर्म कपड़ों के केंद्र पर न रहे।इसके अतिरिक्त, उन्होंने कार्यकत्रियों को समय पर केंद्र खोलने और बंद करने का निर्देश दिया। लाभार्थियों को नियमित रूप से राशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया, ताकि किसी प्रकार की शिकायत न आए।