सीओ खागा ने किया किशनपुर थाने का निरीक्षण
सीओ खागा ने किया किशनपुर थाने का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ
दिव्यांश प्रताप सिंह
खागा, फतेहपुर । किशनपुर थाने में बुधवार देर शाम सीओ दुर्गेश दीप ने पुलिसिंग व्यवस्था की गुणवत्ता परखने के लिए त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर बैरक, मेस, शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं की साफ-सफाई का जायजा लिया। इसके बाद वह सीसीटीएनएस रूम, मालखाना व शस्त्रागार पहुंचे, जहां उन्होंने असलहों के रखरखाव और अभिलेखों की बारीकी से जांच की। सीओ ने गार्ड फाइल, महिला हेल्प डेस्क, कैशबुक, रजिस्टर संख्या-8, बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, क्रियाशील अपराधी सूची सहित सभी रिकॉर्ड का अवलोकन कर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों से मित्रवत व्यवहार, अपराधियों से सख्ती, महिलाओं-बुजुर्गों के सम्मान और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान बड़ी खामी न मिलने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके उपरांत सीओ दीप ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च कर व्यापारियों व आमजन से संवाद किया। उन्होंने व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी और दुकानों पर CCTV व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। सीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण में जन सहयोग आवश्यक है। निरीक्षण में थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।