राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा कें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / दुद्धी प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कें अवसर पर निबंध, रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल व जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर नें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मान के क्रम में उद्बोधन में कहाँ की विद्यालय में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रतिभा की खोज द्वारा शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव डाली जाती है। साथ हीं शिक्षार्थियों में प्रतिस्पर्धा द्वारा शिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जाता है । विद्यालय के अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा किया गया जबकि संचालन सुशांत छेत्री व बलवंत यादव द्वारा किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्पित मसीह, द्वितीय स्थान नैतिक राज, जबकि तृतीय स्थान आशीष गुप्ता रहें। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रीन हाउस टीम कों मिला,द्वितीय स्थान येलो हॉउस टीम कों प्राप्त हुआ जबकि तृतीय स्थान ब्लू हाउस टीम कों प्रदान किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रीनहाउस टीम को प्रथम जबकि ब्लू हाउस टीम को द्वितीय स्थान जबकि यलो हाउस टीम को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सना परवीन का रहा। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आदि प्राप्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्लू मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैनेजर मोहम्मद जावेद, प्रिंसिपल रेशमा शुब्बा, प्रभु नारायण यादव, सेबेस्टिन शुब्बा,सुप्रिया पांडे, यशस्वी कपूर, बलवंत यादव, सुशांत छेत्री, पुष्पांजलि, तरन्नुम बानो, मोनिका सिंह , हिना खान, गीतांजलि, उजमा मसकौर , रोमाना तबस्समुन व सहित विद्यालय के कर्मी मौजूद रहे।