रक्तदान के जागरूकता के लिए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट एवं नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में रैली निकाली गई

रक्तदान के जागरूकता के लिए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट एवं नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में रैली निकाली गई

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। आज 11जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के पूर्व दिवस पर घंटाघर में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के मद्देनजर रक्तदान के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के आयोजक विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट एवं नगर पालिका परिषद मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के नेतृत्व में घंटाघर प्रांगण से निकली रैली ओलियर घाट, वासलीगंज, खजांची चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, पक्की सराय होते हुए वापस घंटाघर प्रांगण में ही समाप्त हुआ। रैली में नगर पालिकाध्यक्ष के साथ ही विभिन्न वार्डो से आए सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि गण, विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यगण, ब्रहमकुमारीज परिवार के सदस्यगण,घंटेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यगण, एनसीसी कैडेट्स सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद रहें। रैली के दौरान स्वामी विवेकानंद जी के पोस्टर के साथ रक्तदान को बढ़ावा देने वाले पोस्टर, हैंडबिल इत्यादि हाथ में लेकर नारे लगाते हुए चलते हुए लोगों ने नगर में रक्तदान के प्रति एक सकारात्मक संदेश दिया। रैली के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने रक्तदान की आवश्यकता को बताते हुए लोगों से बड़ी संख्या में आकर रक्तदान करने की अपील की। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने रैली का संचालन करने के साथ ही रैली में सम्मिलित सभी संस्थाओ एवं व्यक्तियों का आभार भी व्यक्त किया। रैली मे राधेश्याम गुप्ता, सत्यनारायण जायसवाल , श्रीकिशन कसेरा,विकास यादव, रुपेश यादव, शशिधर साहू, ऋषभ जायसवाल, अलंकार जायसवाल, गोवर्धन यादव उर्फ टीटू, किशन गुप्ता,धीरज सोनकर, शरद इत्यादि विभिन्न सभासद एवं सभासद प्रतिनिधिगण सहित सीताराम, श्याम सिंह, रत्नेश दुबे,शशिन यादव, संतोष तिवारी, श्री प्रकाश सिंह, बालमुकुंद सिंह, गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, ब्रहमकुमारीज परिवार, घंटेश्वर महादेव जनकल्याण सेवा समिति इत्यादि संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स एवं शहर कोतवाली के जवानों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। रैली के दौरान जिले के मीडिया से जुड़े लोगों का योगदान भी सराहनीय रहा।