रक्तदाता पुलिस वीरों का शतक” पुलिस अधीक्षक द्वारा शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय खोह चित्रकूट में रक्तदान करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया

रक्तदाता पुलिस वीरों का शतक” पुलिस अधीक्षक द्वारा शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय खोह चित्रकूट में रक्तदान करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में “रक्तदाता पुलिस वीरों का शतक” रिक्रूट आरक्षियों द्वारा शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय पुलिस लाइन चित्रकूट में रक्तदान किया गया तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओ0पी0 भाष्कर द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट रक्तदाताओं को बताया गया कि आपके के द्वारा प्राप्त रक्त आवश्कतानुसार रक्त की कमी वाले रोगियों तथा निरन्तर आवश्यकता वाले रोगियों जैसे थैलिसीमिया,हीमोफीलिया,सीकल सेल एनीमिया,एप्लास्टिक एमनिया,कैन्सर जैसे रोगों से पीड़ित व्यक्तियों तथा आकस्मिक आवश्यकता जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ससमय बिना प्रतिस्थानी के रक्त उपलब्ध कराया जाता है। रक्तदान शिविर के दौरान डॉ0 कपिल त्रिवेदी रक्तकेन्द्र प्रभारी, डॉ0 अजय द्विवेदी रक्तकेन्द्र चिकित्साधिकारी, डॉ0 शंकरदीन केन्द्र परामर्शदाता,प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव,पीआरओं प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी/पुलिस कर्मी मौजूद रहें।