मुगलों का बाप-शिवाजी बैनर पर बवाल, भाजपाई धरने पर बैठे

मुगलों का बाप-शिवाजी बैनर पर बवाल, भाजपाई धरने पर बैठे

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 *पुलिस के आश्वासन पर समाप्त हुआ विवाद, दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया*

रुद्रपुर (देवरिया)। नगर के पक्का चौक पर मंगलवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज का बैनर हटाए जाने से विवाद खड़ा हो गया। बताया जाता है कि फ्लैक्स पर “मुगलों का बाप-छत्रपति शिवाजी महाराज” लिखा था, जिसे पुलिस ने उतरवा दिया। इसके विरोध में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम और नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बैनर हटाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव, थाना प्रभारी अनिल कुमार व मदनपुर थानाध्यक्ष नंदा कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे तक चला धरना समाप्त हुआ।