महिला अस्पताल में बच्चों की एंट्री पर रोक, मरीजों के परिजन परेशान

महिला अस्पताल में बच्चों की एंट्री पर रोक, मरीजों के परिजन परेशान

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस ने नया आदेश जारी करते हुए अस्पताल परिसर में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस फैसले से मरीजों और उनके तिमारदारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

शहर निवासी अरुणेश कुमार तिवारी का कहना है कि उनका मरीज पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती है। मरीज की देखरेख के लिए मां अंदर मौजूद है, जबकि साथ आया बच्चा बाहर रुकने को मजबूर है। इस समस्या को लेकर उन्होंने 1090 और 112 हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है।

अरुणेश ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के इस फैसले से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। "बच्चा बाहर है और मां मरीज की देखभाल कर रही है, ऐसे में हम दोनों तरफ से परेशान हो रहे हैं," उन्होंने कहा।

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में बच्चों को लाने पर रोक संक्रमण और वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई है। वहीं, सीएमएस का भी कहना है कि यह कदम मरीजों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

हालांकि परिजनों का कहना है कि अचानक लागू किए गए इस आदेश से उन्हें गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।