खेरागढ़ में खेल प्रतिभाओं का महाकुंभ, कल सजेगा विधायक खेल स्पर्धा का मंच

खेरागढ़ में खेल प्रतिभाओं का महाकुंभ, कल सजेगा विधायक खेल स्पर्धा का मंच

शिवम् सिकरवार ब्यूरो चीफ आगरा 

आगरा। ग्रामीण अंचल की छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, आगरा के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय मा. विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2025 को मंडी समिति परिसर, खेरागढ़ में आयोजित होगी।इस खेल महोत्सव का आयोजन खेरागढ़ विधानसभा के विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे। प्रतियोगिता में खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालक एवं बालिकाएं सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में प्रतिभाग करेंगे।खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) के साथ-साथ अन्य पारंपरिक एवं लोकप्रिय खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को युवा साथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में केवल खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। विजेता खिलाड़ियों को विभागीय स्तर पर आगे की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।

युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के गांव-गांव में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।

आयोजकों ने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों, अभिभावकों एवं युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल महोत्सव को सफल बनाएं।