मंडलीय खेलकूद रैली का स्थान खण्डेहा निरस्त करके जिला मुख्यालय में कराए जाने की मांग

मंडलीय खेलकूद रैली का स्थान खण्डेहा निरस्त करके जिला मुख्यालय में कराए जाने की मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं स्थान निर्धारण को लेकर प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के मंडल अध्यक्ष जेपी मिश्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर मंडलीय खेलकूद रैली का स्थान परिवर्तन की मांग की है। शिक्षक नेता जेपी मिश्रा का कहना है कि श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खण्डेहा में 24, 25 ,26 अक्टूबर को मंडलीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का स्थान चयन उचित नहीं है क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए मुख्यालय से शिक्षकों व छात्र छात्राओं को 65 किलोमीटर जिला मुख्यालय कर्वी से रास्ता तय करना पड़ेगा, खण्डेहा तक पहुंचने के लिए उचित मार्ग भी नहीं है ऐसी स्थिति में मंडल के चारों जिलों के बालक बालिकाएं खंडीहा जैसे दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय तक कैसे पहुंचेंगे और कैसे खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। जेपी मिश्रा ने कहा कि ऐसे में बालक बालिकाओं की सुरक्षा भी खतरे से बाहर नहीं है ,वहां तक पहुंचने के लिए जो बाहरी जनपद के बालक बालिकाएं हैं उनको भी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, इन सब समस्याओं को देखते हुए मंडल अध्यक्ष माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के मंडल अध्यक्ष जेपी मिश्रा ने मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का स्थान जिला मुख्यालय के किसी विद्यालय में निर्धारित कराए जाने की मांग की है।