भारी गहमा गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ कोटे का चुनाव

भारी गहमा गहमी के बीच  शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ कोटे का चुनाव

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। भारी गहमा गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ कोटे का चुनाव काफी समय से दूसरी ग्राम पंचायत से अटैच था कोटा सीतापुर --- सीतापुर जनपद के विकास खण्ड पहला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बजेहरा में करीब डेढ़ साल से खाली चल रही कोटे की दुकान का चयन भारी गहमागहमी के बीच आज ममता देवी पत्नी धीरज के नाम हो गया।सहायक पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड पहला की ग्राम पंचायत बजेहरा की उचित दर विक्रेता शकुंतला देवी पत्नी स्व० छोटेलाल के राशन की दुकान बीते करीब डेढ़ साल से राशन की काला बाजारी को लेकर तत्कालीन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला द्वारा निरस्त कर दूसरी ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के कोटेदार संगीता देवी के यहां अटैच कर दिया था।जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी दौड़-भाग करनी पड़ती थी। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान की मांग बीडीओ से की।बजेहरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सहायक पंचायत विकास अधिकारी राम किशोर वर्मा ए डी ओ प्रथम ओमकार जायसवाल पंचायत सचिव जयसिंह पवन तिवारी अंजनी मौर्य आशीष वर्मा विजय कुमार की उपस्थिति में कोटे की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तीन उम्मीदवारों ममता पत्नी धीरज,पंकज पुत्र मिश्रीलाल तथा हरेश पुत्र मुरली ने कोटा लेने की इच्छा जताई। वहां उपस्थित ग्राम पंचायत के लोगों ने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया।इस दौरान कोटे को लेकर हुए मतदान में ममता को पांच सौ पचास पंकज को चार सौ तीस तथा हरेश को दो सौ अड़तालिस लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। इस एक सौ बीस लोगों का अधिक समर्थन पाने के बाद ममता को कोटेदार चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया के समय ग्राम प्रधान इरफान अली अंकित कुमार आदि तथा पुलिस टीम के उप निरीक्षक रामचरन यादव,सुशील कुमार,इंताज कुमार आरक्षी आशीष कुमार जितेंद्र कुमार आर के मिश्र महिला आरक्षी सिंधु समेत अन्य पुलिस कर्मी,पंचायती राज विभाग के कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।