बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने महरौनी की गौशाला का किया निरीक्षण
एसडीम व पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश-गोवंशों का रखें पूरा ख्याल, क्षेत्र की सभी गौशालाओं का नियमित करते रहें निरीक्षण -----------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने शनिवार को तहसील महरौनी में बानपुर रोड स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर गौशाला के संचालन, प्रबंधन व गौवंशों के रखरखाव का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गौशाला में भोजन, पानी, प्रकाश, सफाई सहित गौवंशों के रखरखाव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गईं। अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल पर गौवंश की देखरेख हेतु 01 सुपरवाईजर, 01 पैरावेट एवं 05 कर्मचारी नियुक्त है, साथ ही गौवंशों हेतु संचालित गौभोग वाहन द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क रोटियां ली जा रही हैं। गौशाला में कुल 332 पशु संरक्षित हैं, सभी की टैगिंग व टीकाकरण कराया गया है तथा 190 का बधियाकरण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान एक भी पशु मृत नहीं पाया गया। गौशाला में 135 कु0 भूसा व 38 कु0 चोकर उपलब्ध है। गौवंश को शर्दी से बचाने के लिए शेड के चारो तरफ तरपाल लगाई गई है और 04 स्थलों पर अलाव भी जलाये जा रहे हैं। निरीक्षण में प्रकाश, पेयजल और सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ने निर्देश दिये कि शीतलहर की स्थिति में सभी गौशालाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए, स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए। बीमार गौवंशों को अन्य गौवंशों से अलग रखकर उपचारित किया जाए और ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त तरपाल एवं अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गौशाओं का समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा, ताकि गौवंश को किसी प्रकार की हानि न होने पाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महरौनी साक्षी साहू, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल व अन्य मौजूद रहे। ----------------------------------------------