बी डी ओ सिरौलीगौसपुर व नायब तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण किया

बी डी ओ सिरौलीगौसपुर व नायब तहसीलदार ने गौशाला का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय के साथ ठाकुरपुर गौशाला का निरीक्षण किया तथा पशुओं की गणना करवाई गणना में पशु पूरे पाये गये। शुक्रवार की शाम को खंण्ड विकास अधिकारी,नायब तहसीलदार के साथ ठाकुरपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया एंव पशुओं की गणना करवाई।भूसा भन्डारण कश्र तथा पशुओं को दिये जाने वाले पशु आहार आदि का सत्यापन किया। तत्पश्चात बरोलिया गौशाला में हरे चारा की उपलब्धता देखी, निरीक्षण के दौरान हरे चारा मे गन्ना पत्तियों सहित मौजूद पाया गया।बी डी ओ ने गौशाला संचालकों को पशुओं को हरा चारा व पोषाहार देते रहने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर विकेश वर्मा, जयप्रकाश,तथा सचिव अरविंद कुमार यादव, तेजभान वर्मा आदि मौजूद रहे।