बहुआ नगर पंचायत को मिली करोड़ों की विकास की सौगात
निष्पक्ष जन अवलोकन।
दिव्यांश प्रताप सिंह ।
फतेहपुर। बहुआ नगर पंचायत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास अनुभाग-5, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ‘सीवरेज एवं जल निकासी योजना’ के अंतर्गत बहुआ नगर पंचायत को ₹104.15 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।शासन ने इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में ₹50 लाख की धनराशि भी जारी कर दी है। यह परियोजना बहुआ नगर पंचायत के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।
नगर विकास का नया अध्याय शुरू — अब बहुआ में नहीं रहेगा जलभराव का संकट शासन की इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने, जल निकासी व्यवस्था सुधारने और नालियों के सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।इस परियोजना के पूर्ण होने से बरसात के दिनों में नगर की गलियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।साथ ही, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह परियोजना नगर के लिए एक नई पहचान बनाएगी चेयरमैन रेखा वर्मा के प्रयासों से मिली यहउपलब्धि इस महत्वाकांक्षी योजना को बहुआ में लाने का श्रेय नगर पंचायत की लोकप्रिय चेयरमैन रेखा वर्मा को जाता है।नगरवासी चेयरमैन रेखा वर्मा के इस अथक प्रयास की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
नगर के वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारी वर्ग ने कहा कि –रेखा वर्मा जी के नेतृत्व में बहुआ में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। यह सीवरेज परियोजना नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विकास की नई मिसाल बहुआ नगर पंचायत अब उन चुनिंदा निकायों में शामिल हो गई है जिन्हें शासन ने सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत करोड़ों की स्वीकृति दी है।चेयरमैन रेखा वर्मा ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे इरादे और जनसेवा की भावना से कोई भी नगर पंचायत विकास की नई मिसाल कायम कर सकती है।