बड़े हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया आज़म ख़ान के रिहाई का जश्न

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महासचिव हिदायत खान जी के अपने आवास पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके जेल से बाहर की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया गया वही सभी लोगों ने उनके सेहत के लिए दुआ मांगी। हिदायत उल्ला खान ने बताया कि सत्य परेशान हो सकता है किन्तु पराजित नहीं शिक्षा की अलख जगाने वाले मा. आज़म ख़ान साहब को माननीय न्यायालय द्वारा रिहाई दिए जाने पर न्यायालय का धन्यवाद किया और सत्यमेव जयते कहा वही अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुनीर आलम ने बताया कि आज़म खान साहब पर फर्जी मुकदमे कर कई सालों तक उनका उत्पीड़न किया गया वही लगभग 2 साल बाद आज़म ख़ान की रिहाई पर पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है वहीं प्रदेश में उनके जेल से बाहर आने से सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और एक अलग जोश और नई ऊर्जा है जिसमें अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फारुख जिलानी व आरिफ़ खान नजमुद्दीन अली विनीत सरोज पियूष यादव सुशील राय गुलाम यासीन तफ़जील अहमद सैय्यद सुहैल तारिक खान दानिश जाफरी साकिब खान अनस खान नेहाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे