फोटो ग्राफर्स एसोसिएशन ने सुन्दर लाल इण्टर कालेज औरेला में छायाकारों के साथ बैठक किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के सुन्दर लाल इण्टर कालेज औरेला में फ़ोटो ग्राफर्स एसोसिएशन के बैनर तले क्षेत्र के छायाकार उपस्थित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण कर एसोसिएशन से जुड़े। रविवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सुन्दर लाल इण्टर कॉलेज औरेला में फोटो ग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने उपस्थित छायाकारों को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम सदस्यता ग्रहण करने की अपील करते हुए क्षेत्र के छायाकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा विद्यालय के प्रवन्धक राकेश दीक्षित जिला उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, महामंत्री शशिकांत गुप्ता संगठन मंत्री अर्जुन सदस्यता प्रभारी रामपाल वर्मा, ललित वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक तहसील प्रभारी आकाश यादव, ब्लाक प्रभारी पृथ्वीराज चौहान,एंव क्षेत्र के समस्त छायाकार मौजूद रहे।