प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर-2 में बाल मेला का उप शिक्षा निदेशक ने किया शुभारम्भ

प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर-2 में बाल मेला का उप शिक्षा निदेशक ने किया शुभारम्भ

परिषदीय विद्यालय दे रहे हैं कान्वेंट स्कूलों को मात-अनिल सिंह

 निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर (देवरिया)। बाल दिवस के अवसर पर कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर-2 में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ बाल मेला का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य व पेय पदार्थों के आकर्षक स्टाल लगाए गए, जिनसे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की। बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक देखते ही बनती थी। बाल मेले का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक अनिल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था अब कान्वेंट स्कूलों को मात दे रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और ऐसे रचनात्मक आयोजनों के कारण अभिभावकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास, कौशल विकास और सामाजिक सहभागिता का दायरा बढ़ता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, वेद प्रकाश सिंह, रजनी कुशवाहा, अभय शुक्ला व संजीदा खातून सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।