पनकी धाम में दिव्य भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर। दिव्य दिव्यांग सेवा समिति के संरक्षक महामंडलेश्वर एवं पनकी धाम के महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनकी मंदिर प्रांगण में परम पूज्य ब्रह्मलीन दादा गुरुओं एवं पूज्य गुरु ब्रह्मलीन महंत रमाकांत दास जी की स्मृति में भव्य भजन संध्या व विशाल भंडारे का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भावपूर्ण सहभागिता की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर साधु-संतों, भक्तों और समाजसेवियों की उपस्थिति से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित साधु-संतों ने दिव्य दिव्यांग सेवा समिति की खुले दिल से प्रशंसा की और समाज से अपील की कि दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान करें, जिससे वे खुद को समाज से अलग न समझें और उनमें आत्मविश्वास जागृत हो। कार्यक्रम में विशेष रूप से पनकी धाम के महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज, सिद्धेश्वर मंदिर के महंत अरुण पुरी जी महाराज, समाजसेवी दिनेश बाजपेई, रमाकांत मिश्रा, दिग्विजय प्रताप सिंह, सोनू, विवेक यादव, राहुल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक माहौल का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भाव का संदेश भी देता नजर आया।