दरिगापुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया

दरिगापुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।अकबरपुर और दरिगापुर गांवों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इन पाठशालाओं में किसानों को खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिसमें आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।सोमवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित 'द मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला 8.0' ग्राम पंचायत अकबरपुर, विकास खंड सिरौली गौसपुर, जनपद बाराबंकी में संपन्न हुई। इस आयोजन में राहुल कुमार वर्मा, और कौशल कुमार, प्राविधिक सहायक, ने किसानों का मार्गदर्शन किया। इसी तरह की किसान पाठशाला दरिगापुर में भी आयोजित की गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि रंजीत वर्मा ने बताया कि इन पाठशालाओं में किसानों को खेती करने की उन्नत विधियों, फसल की बुवाई के तरीके, दवाइयों के छिड़काव की सही मात्रा और उर्वरकों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को आधुनिक और जैविक खेती के महत्व पर भी शिक्षित किया गया।