थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम- गजेन्द्र गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी हिन्दुपुरा करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक/समय- ग्राम छिवलहा संकटमोचन ढाबा के पास,05.11.025, 22.40 बजे संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 01.03.025 को वादी इम्तियाज अहमद सिद्दिकी पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी अमरोहा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज द्वारा थाना मऊ पर सूचना दी कि वह अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री मैहर म0प्र0 मे जनरल मैनेजर प्रोडेक्शन के पद पर कार्यरत है,ग्राम कल्चिहा तहसील मऊ जनपद चित्रकूट मे भूमि अपनी माँ के नाम क्रय किया गया था। उनकी मृत्यु के बाद उनके जायज वारिश 1. इफ्तेखार अहमद 2. इम्तियाज अहमद सिद्दिकी 3.इन्तिजार अहमद 4. शाहिन परवीन पत्नी स्व0 इरफान अहमद के नाम वरासत हुआ। जिसमे दिनांक 27.12.24 को उक्त भूमि का 1/4 भाग उनका है, को क्रेता चन्द्रजीत यादव पुत्र मोहनलाल यादव निवासी दौलतपुर छिवैया थाना झुंसी जनपद प्रयागराज व गवाह 1.जयप्रकाश मिश्र पुत्र स्व० लोदई उर्फ इन्द्रजीत मिश्र निवासी असवां आसवान थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2.गवाह अनिल कुमार निषाद पुत्र पवन कुमार निषाद निवासी मऊ थाना मऊ जनपद चित्रकूट तथा गुलाब यादव पुत्र अज्ञात निवासी बाराखास थाना बारा जनपद प्रयागराज व गजेन्द्र गिरी पुत्र अज्ञात व्यक्ति को इम्तियाज अहमद सिद्दिकी बनाकर व इम्तियाज अहमद सिद्दिकी के नाम का कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड तैयार कराकर चन्द्रजीत यादव पुत्र मोहनलाल यादव के नाम रजिस्ट्री करा दिया। इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 40/25 धारा 319(1),318(1),336(1),338 बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मऊ को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दिनाँक 05.11.025 को उ0नि0 वंश नारायण सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गजेन्द्र गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी हिन्दुपुरा करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज को ग्राम छिवलहा संकटमोचन ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 वंश नारायण सिंह थाना मऊ 2.आरक्षी दुर्गेश नंदन पटेल 3.आरक्षी बृजेन्द्र राय