थाना तालबेहट पुलिस ने भैंस चोरी के अभियोग में 06 नफर अभियुक्तों गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से 05 भैंस (कीमत करीब 04 लाख रूपये) बरामद की गयी ।

थाना तालबेहट पुलिस ने भैंस चोरी के अभियोग में 06 नफर अभियुक्तों गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्त गण 1.प्रताप कुमार उर्फ पिन्टू 2.अब्बास कुरैशी 3.शोएब कुरैशी 4.मुकुल बाल्मीकि 5.जाहिद कुरैशी 6.इरफान कुरैशी को 01 अदद पिकअप नं. UP 93 ET 0306 में लदे हुये 5 राशि भैंस माताटीला रोड हाईवे अण्डर पास के नीचे बह्द ग्राम खांदी मजरा पठौरिया थाना क्षेत्र तालबेहट जनपद ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526/2025 धारा 317(2)/317(4)/325 बीएनएस व 11(1)(d) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1.प्रताप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र जमुना प्रसाद कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम पचवारा थाना उल्दन जनपद झांसी 2.अब्बास पुत्र क्रान्ति उर्फ नसीर कुरैशी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बाहर ओरछा गेट कपूर टेकरी के पास कसाई मण्डी थाना कोतवाली झांसी जनपद झांसी 3.शोएब कुरैशी पुत्र नबी अली उम्र 19 वर्ष निवासी बाहर ओरछा गेट कसाई मण्डी थाना कोतवाली जनपद झांसी 4.मुकुल बाल्मीकि पुत्र पवन कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी सैंयर गेट कलारी के पास थाना कोतवाली झांसी जनपद झांसी 5.जाहिद कुरैशी पुत्र शाहिद कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी बाहर ओरछा गेट कसाई मण्डी थाना कोतवाली झांसी जनपद झांसी 6.इरफान कुरैशी पुत्र जाफर कुरैशी उम्र 25 वर्ष निवासी बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली झांसी जनपद झांसी पूछतांछ का विवरण- अभियुक्तगण ने पूछतांछ करने पर बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । हम लोग सूनसान जगहों /जंगल आदि से जानवरों को चोरी कर लेते हैं और फिर उन्हे बेंचकर मुनाफा कमाते हैं और उस रूपये को आपस में बांटकर अपने ऐशो आराम में खर्च करते हैं । साहब हम लोग ये भैंस शिवपुरी मध्य प्रदेश से चोरी करके लाये थे और इन्हे बेचने के लिये जा रहे थे , तभी आप लोगो ने हमें पकड़ लिया।