जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत

जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत
जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स (UNOPS) के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता एवं आइएसए समन्वयक अभिषेक मिश्रा द्वारा विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत छिबों के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को जल दूत के लिए प्रशिक्षण सहायक अभियंता गुलाम सिबतैन के देखरेख में दी गई ! प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का परिचय ( नाम, शौक, जीवन का उद्देश्य ) कराते हुए, जलदूत अवधारणा का उद्देश्य, जल जीवन मिशन का उद्देश्य, स्वच्छ पेयजल, दूषित पेय जल के दुष्प्रभाव, जल जनित बिमारियों, जल संरक्षण, घरेलू स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, धूसर जल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए, जल संरक्षण विषयों के समझ के लिए साँप-सीढ़ी खेल खेलाया गया ! प्रशिक्षण उपरांत जलदूत बच्चों की भूमिका-- 1 - जागरूकता फैलाना, दोस्तों परिवार और पड़ोसियों को पानी बचाने का संदेश देना ! 2 - अच्छी आदतें अपनाना जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नल से मिलने वाला पेयजल को बर्बाद नहीं करना, नल खुला ना छोड़ना ! 3 - विद्यालय और समाज में नेतृत्व करना, रैली, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता में पानी बचाने का संदेश देना ! 4 - घर में पानी बचाने में सहयोग करना 5 - भविष्य में समाज में जल संरक्षक बनना जल दूत बच्चों के प्रशिक्षण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापिका का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा !