उपजिलाधिकारी तहसीलदार पूर्ति निरीक्षक,ए डी ओ पंचायत आदि ने मेला परिसर, पशु बाजार,अभरन सरोवर आदि का निरीक्षण किया

उपजिलाधिकारी तहसीलदार पूर्ति निरीक्षक,ए डी ओ पंचायत आदि ने मेला परिसर, पशु बाजार,अभरन सरोवर आदि का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर। कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर पशु बाजार में साहीवाल गाय जर्सी गाय अच्छी किस्मों की भैंस व पडिंया मेले में आकर्षण केन्द्र विन्दु हैं। शमशाद मुजफ्फरनगर,शीतला व नान्हू मुजफ्फरनगर के पन्डालो में जर्सी गाय तथा छोटी पडिंयो की विक्री शवाब पर रही।बीस हजार से पचहत्तर हजार रुपए तक भैंस पंडिया तथा तीस हजार से 60 हजार रुपए तक अच्छी नस्ल की गाय पशु मेला में मौजूद हैं।नवाब चौधरी ने बताया है कि आज से पशुओं की विक्री शुरु हुई है।नान्हू मुजफ्फरनगर ने काली जर्सी गाय 28 हजार रुपए में बेंची है 85 हजार की पंडिया विकी।मेले में छोटी पंडियो की विक्री पन्द्रह दिनों तक चलेगी मेले में आये श्रद्धालु पंडिया प्रसाद स्वरुप खरीद कर ले जाते हैं। मेला कोतवाली में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक राम आशीष, मनोज मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि मौजूद रहे।