उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 चौरीचौरा (गोरखपुर)। रविवार को उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक फाउंडेशन की ब्लॉक सरदार नगर इकाई की मासिक बैठक आनंद पब्लिक स्कूल, फूलवरियां, चौरी चौरा में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने संस्थापक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा गोरखपुर जिला अध्यक्ष मनोज यादव सहित सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जय प्रकाश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, PTSC ओलंपियाड परीक्षा, बाल महोत्सव आयोजन एवं संगठन की एकजुटता पर जोर देते हुए प्रेरक विचार रखे। बैठक में ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष मौर्य को PTSE ओलंपियाड 2025–26 परीक्षा प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि संगठन विद्यालय संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने और नए विद्यालयों को मान्यता दिलाने में हरसंभव सहयोग करेगा। ब्लॉक संगठन मंत्री मोहन पाल ने अर्धवार्षिक परीक्षा और यू-डायस प्लस अपडेट पर विस्तार से चर्चा की, वहीं ब्लॉक संरक्षक भगवती प्रसाद गुप्ता ने आगामी बैठक की रणनीति पर सुझाव दिए। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी रमेश चंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष डी.एन. दूबे, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीले यादव, मीडिया प्रभारी सोनू जायसवाल सहित प्रदीप जायसवाल, प्रेमनाथ यादव, नर्वदेश्वर गिरी, सुरेंद्र मिश्र, मनोज कुमार जायसवाल, महेन्द्र नाथ उपाध्याय, शंभूनाथ विश्वकर्मा, विजय नारायण वर्मा, राजीव तिवारी, राकेश कुमार यादव, अखिलेश मिश्रा, हिमांशु तिवारी और अवध नारायण पासवान सहित अनेक विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि संगठन शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालयों के हित में निरंतर प्रयासरत रहेगा।