आत्मनिर्भर भारत विकास का जीवंत संकल्प बन चुका है : डॉ संगीता बलवंत

आत्मनिर्भर भारत विकास का जीवंत संकल्प बन चुका है : डॉ संगीता बलवंत

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाजीपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है , जहाँ “आत्मनिर्भर भारत” केवल एक नारा नहीं, बल्कि विकास का जीवंत संकल्प बन चुका है । इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के द्वारा गाजीपुर के भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस अभियान के महत्त्व और व्यापकता पर प्रकाश डाला गया ।डॉ. बलवंत ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को भारत के भविष्य का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चल रहे इस राष्ट्रव्यापी अभियान में युवा, महिला, शिक्षा, कृषि, खेल और स्वदेशी उत्पादों जैसे विषयों पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों को सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि उत्पादक और सृजनकर्ता के रूप में स्थापित करना है।वहीं स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता और सम्मान, आत्मनिर्भर भारत का मूलमंत्र है। सरकार द्वारा खादी, हथकरघा, स्थानीय निर्माण और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। ब्रह्मोस, तेजस और अर्जुन जैसे स्वदेशी रक्षा उत्पाद केवल सैन्य शक्ति के प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रमाण हैं।प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित लक्ष्य — “विकसित भारत @2047” — महज़ एक दीर्घकालिक योजना नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन बनता जा रहा है। डॉ. बलवंत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, और यह बदलाव केवल सरकारी योजनाओं के प्रभाव से नहीं, बल्कि जनसहभागिता और आत्मविश्वास से संभव हुआ है।यह भारत की पहली सरकार है जिसने यह स्वीकार किया कि केवल सरकारी सहायता से नहीं, बल्कि जनमानस को सशक्त बना कर ही विकास संभव है। आत्मनिर्भरता का मार्ग शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक और रोजगार के समन्वय से होकर गुजरता है — और यही आज की सरकार कीप्राथमिकता है।डॉ. संगीता बलवंत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि और प्रभाव में भी ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। आज भारत न केवल अपनी समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि विश्व को समाधान देने वाला देश बन रहा है ।भाजपा द्वारा चलाए जा रहे इस आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत गाजीपुर सहित देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नीतियों को ज़मीन तक ले जाना और हर नागरिक को यह अहसास कराना है कि राष्ट्र निर्माण में उसकी भी बराबर की भागीदारी है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, महामंत्री दयाशंकर पांडेय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।