सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र से तीन वारंटी गिरफ्तार
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र से तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
सुल्तानपुर घोष / फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने आज 07 दिसंबर 2025 को तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में असरफ अली पुत्र रजब अली निवासी सुल्तानपुर घोष (धारा 420/468/471/120B), मोती लाल पुत्र रामसजीवन निवासी तकियापुर मजरे अफोई (धारा 13 जुआ अधिनियम) तथा फूलचन्द्र पुत्र प्यारे निवासी गोधैयापर मजरे पट्टी शाह (धारा 60 आबकारी अधिनियम) शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, बुद्धिमान सिंह और हेड कांस्टेबल अमृतलाल, विनोद कुमार यादव तथा गोरेलाल शामिल रहे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।