साइबर ठगों से सावधान जखौरा पुलिस ने जनता को सिखाए सुरक्षा के मंत्र

साइबर ठगों से सावधान जखौरा पुलिस ने जनता को सिखाए सुरक्षा के मंत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ललितपुर पुलिस अब एक्शन मोड में है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में रविवार को थाना जखौरा पुलिस और जनपद की साइबर क्राइम सेल ने क्षेत्र में विशेष "साइबर अपराध जागरूकता अभियान" चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने आम जनता को साइबर अपराधियों के नए हथकंडों से बचने के व्यावहारिक तरीके समझाए। नए दौर के अपराधों पर चर्चा कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आजकल अपराधी और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी फर्जी धमकियों के जरिए लोगों को डराकर पैसे वसूल रहे हैं। इसके अलावा साइबर बुलिंग, फिशिंग और पहचान की चोरी जैसे गंभीर विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा जारी मुख्य सावधानियां। पुलिस टीम ने जनता से अपील करते हुए निम्नलिखित सुरक्षा टिप्स साझा किए। अनजान लिंक से दूरी: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऐप हमेशा अधिकृत स्टोर (Play Store/iOS) से ही डाउनलोड करें। बैंकिंग सुरक्षा: अपना ओटीपी (OTP), पिन या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी को न दें। सोशल मीडिया सावधानी: किसी भी पोस्ट को बिना जांचे शेयर न करें और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें। मजबूत पासवर्ड: अपने सभी डिजिटल अकाउंट्स के लिए कठिन पासवर्ड रखें और 'टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन' सेटिंग को अनिवार्य रूप से ऑन करें। शिकायत के लिए 'गोल्डन ऑवर' का महत्व पुलिस ने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है, तो पहले एक-दो घंटे (गोल्डन ऑवर) बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। पीड़ित तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा डायल-112 या नजदीकी थाने पर भी सूचना दी जा सकती है ताकि समय रहते वित्तीय नुकसान को रोका जा सके।