संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से सीएससी सेंटर निर्माण में बड़ा खेल, सरकारी धन की खुली लूट
निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता रुबीना खातून ग्राम पंचायत बिशनपुर विश्राम, विकासखंड पचपेडवा, जनपद बलरामपुर में बनाए जा रहे सीएससी सेंटर के निर्माण को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव संजय कुमार मिश्रा की देखरेख में मानक गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण स्थल पर पीला ईंट लगाई जा रही है, जो मानक के विपरीत बताई जा रही है। इतना ही नहीं, भवन निर्माण में उपयोग हो रही बलुई मिट्टी और बालू अवैध खनन से लाई गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 4 किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन चल रहा है, जहां से चोरी-छिपे बालू निकाली जा रही है। उसी जंगल क्षेत्र से लाइन बिछाकर बालू सीधे निर्माण कार्य में खपाई जा रही है। यह पूरा निर्माण आरटीआई के प्रांगण में किया जा रहा है, जो अपने-आप में कई सवाल खड़े करता है। जब इस संबंध में संवाददाता ने पंचायत सचिव संजय कुमार मिश्रा से दूरभाष पर जानकारी मांगी, तो उन्होंने न केवल सवालों से बचने का प्रयास किया बल्कि अभद्र भाषा में जवाब देते हुए कहा – “आप पूछने वाले कौन होते हो, मैं काम कर रहा हूं, सही है या गलत यह आप तय करने वाले नहीं हो।” यह बयान साफ दर्शाता है कि जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। इसके बाद संवाददाता ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मोहित दुबे से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन घंटी बजने के बाद फोन काट दिया गया और पुनः संपर्क करने पर भी फोन नहीं उठाया गया। अधिकारियों का इस तरह संवाद से बचना इस पूरे मामले को और संदिग्ध बना देता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव संजय कुमार मिश्रा और संबंधित अधिकारी मोहित दुबे की आपसी मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। मानकों की अनदेखी कर अवैध खनन की सामग्री से निर्माण कराना सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।