शान्ति भोज व शोक सभा संपन्न उमड़ा जनसैलाब
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। रविवार को नाराहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरिया उबारी में स्वर्गीय किशन सिंह पटेल के निधन पर शोकसभा जिसके बाद प्रीतिभोज शांतिभोज सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने कहा। मृत्यु के 13 दिन बाद हिंदू मान्यताओं के अनुसार तेरहवीं का संस्कार किया जाता है, जिसमें माना जाता है कि आत्मा 13 दिनों तक घर पर रहती है और फिर 13वें दिन पिंडदान व ब्राह्मण भोज के बाद यमलोक की यात्रा शुरू करती है, जिससे आत्मा को शांति और प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है, अन्यथा आत्मा भटक सकती है। यह आत्मा को मोह से मुक्त कर, अगले गंतव्य तक पहुंचने में मदद करता है, जिससे परिवार को भी मानसिक शांति मिलती है, हालांकि विज्ञान इसे भावनात्मक और आध्यात्मिक सहारा मानता। जिला अध्यक्ष सुजान सिंह पटेल के नेतृत्व में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय किशन सिंह पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा स्व किशन सिंह पटेल समाजसेवी व मृदुभाषी व्यक्ति थे। उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान छोड़ी है। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक सभा के बाद, परिवार द्वारा प्रीतिभोज शांति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों ने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान, कई लोगों ने परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दुःख के समय में पूरा समाज एकजुट होकर परिवार के साथ खड़ा रहता है। इसी दौरान सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुजान सिंह पटेल, पत्रकार अरविन्द कुमार पटेल मुड़िया, हरिओम पटेल, राजेश पटेल कुम्हेड़ी, गंधर्व सिंह राजा मुड़िया, देशराज सिंह राजा मुड़िया, अखलेश तिवारी मुड़िया, द्वारका प्रसाद निरंजन एलआईसी, पुष्पेंद्र सिंह राजा( बाबू जी)मुड़िया,जे डी यू, जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, साहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, रिश्तेदारों और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।