शत-प्रतिशत एसआईआर करने वाले बीएलओ सम्मानित

शत-प्रतिशत एसआईआर करने वाले बीएलओ सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर (देवरिया)। मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों को तहसील सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 87 पर तैनात बीएलओ अरबिंद चौहान एवं पर्यवेक्षक विश्वजीत मल्ल ने शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर एसडीएम हरिशंकर लाल, तहसीलदार चन्द्र शेखर वर्मा, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, एईआरओ/बीइओ राज किशोर सिंह तथा विनय शील मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने दोनों कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्ध और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।             एसडीएम ने बताया कि करीब 20 बूथों पर 90 प्रतिशत तक एसआईआर कार्य पूर्णता की ओर है, जबकि 344 बूथों पर बीएलओ का कार्य लगभग 50 प्रतिशत तक पहुँच चुका है। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करते हुए आगामी चरणों में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।