राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय संविक्षण गृह (किशोर), कर्वी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय संविक्षण गृह (किशोर), कर्वी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय संविक्षण गृह (किशोर), कर्वी–चित्रकूट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, रियासतों के एकीकरण और भारत की एकता व अखंडता के प्रति उनके अदम्य साहस को स्मरण किया। युवाओं को सरदार पटेल जी के आदर्शों—अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति—का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया,इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई तथा Run for Unity सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया,कार्यक्रम में निम्न गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि: माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, अंजना पोडवाल, सह‌ प्रेक्षण अधिकारी,अर्चना श्रीवास्तव, सदस्य,दीपक शर्मा, सदस्य,अशोक कुमार पटेल, सदस्य,संस्था प्रभारी: वीर सिंह,कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय एकता, सद्भाव एवं समाज सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।