युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला का हुआ आयोजन।

युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला का हुआ आयोजन।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेडी पुलिया चित्रकूट में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विशिष्ट अथिति आरoकेoपटेल ,पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, वा प्रधानाचार्य गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय डॉo आरo केo पाल जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्लवन व माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि अशोक जाटव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभाग सांइस मेला होना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोरंजन होता है और उनका कैरियर वा उनके अंदर की प्रतिभा,कौशल निकल कर आता है। इसके अलावा गांव में छिपी प्रतिभायें भी निखर कर सामने आती हैं। प्राचार्य आर o केo पाल ने कहा जिन प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है वह सभी मेरे लिये विजेता है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना है ही बहुत बडी बात हैं। प्रतिभागी निरंतर अभ्यास कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करें। सांइस मेला माडल प्रतियोगिता में अजीत सिंह एवं समूह प्रथम, तैयबा द्वितीय, शिवम सिंह एवं समूह तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम ,अनन्या द्विवेदी द्वितीय,कविता लेखन में खुशी प्रथम, सुभाषिनी द्वितीय एवं सविता तृतीय रहीं। लोकगीत समूह वा कहानी में सुभाषिनी प्रथम, पंकज द्वितीय , हर्षिता केशवानी तृतीय, लोकगीत समूह में रूपा एवं टीम प्रथम, विशालाक्षी एवं टीम द्वितीय, नेहा एवं टीम तृतीय रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता मे आयुषी शुक्ला प्रथम ,रज्जू द्वितीय, आवेश सिंह तृतीय लोकनृत्य समूह में विकास एवं समूह प्रथम, शिवानी एवं समूह द्वितीय, सपना एवं समूह तृतीय रहीं। सभी विजेता प्रतियोगियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रतिभागियों द्वारा दिवारी नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कालेज के प्राचार्य एवं विभागीय स्टाफ का कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा। जो प्रतिभागी यहां पर प्रथम आये हैं वह मण्डल प्रतियोगिता के लिये तैयारी करें कार्यक्रम का सफल संचालन डा० वंश गोपाल ने किया। इस अवसर पर डा० सीमा कुमार, डा० अमित सिंह, डा0 नीरज गुप्ता, डा० राजेश पाल, डा० धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव, उदयभान, खेल शिक्षक श्रीकेशन, श्यामसुन्दर यादव, कनिष्ठ लिपिक सिद्धार्थ निगम आदि मौजूद रहे।