मौनी अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी के दर्शन पूजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना किया

मौनी अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी के दर्शन पूजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर।मौनी अमावस्या पर श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के अभरन सरोवर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान करके घाटों पर उपस्थित पण्डो को हैसियत अनुसार दान देकर पुण्य कमाई एंव समर्थ साहेब बड़े बाबा के जयकारे लगाते हुए स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। रविवार को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं रोजी रोजगार में बरकत की दुआ बड़े बाबा से मांगी और सरोवर पर उपस्थित पण्डो को हैसियत अनुसार दान देकर पुण्य कमाई।