मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा /नोडल अधिकारी जनपद चित्रकूट की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा /नोडल अधिकारी जनपद चित्रकूट  की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा /नोडल अधिकारी जनपद चित्रकूट  की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा /नोडल अधिकारी जनपद चित्रकूट अजीत कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी डीएन पांडे, अपर मंडलायुक्त अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में उपलब्ध कराई गई अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायतें आती है उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा ख़राब ट्रांसफार्मर बदलने को निर्देशित किया गया था जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितंबर में 314 परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुए थे जिसके क्रम में 314 क्षतिग्रस्त परिवर्तक बदल दिया गया है। दैनिक विद्युत आपूर्ति के संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि रोस्टर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है कहां की कुछ लो वोल्टेज के कारण कुछ समस्याएं आ रही है जिसका निस्तारण करा दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोल गदहिया में पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता ने बताया कि लो वोल्टेज होने के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में देने में समस्या आ रही है जिसका निस्तारण कर दिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में जो दिशा निर्देश दिया गया है इसी टाइमलाइन के अनुसार कराए, कहा कि पानी देने का जो टाइम निर्धारित की गई है उसी के हिसाब से पानी सप्लाई होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं सभी खुलना चाहिए। मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी मरीज आते हैं उनको बाहर न भेजें, कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी डॉक्टर कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं समय से पहले चले जाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रो पर कंबल, कमरों में हीटर, अलाव जनरेटर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी व पीएचसी केंद्रो पर सीसी टीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड बढ़ रही है ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए, मंडलायुक्त ने कहा कि खंड विकास अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी गोवंशों की देखभाल के लिए चरवाहे लगाए गए हैं उनका समय से वेतन दिया जाए, कहा कि वैक्सीनेशन भी समय से करना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नई सड़कों के निर्माण के लिए जो टाइमलाइन दिया गया है उसे पूर्ण कराए, कहा कि यह कार्य चुनाव से पूर्व करा लिया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि कुछ समस्याएं आती है कि यह लोक निर्माण विभाग, एन एच बांदा एन एच प्रयागराज, ग्रामीण क्षेत्र आदि की सड़क बताई जाती है कहा कि जिन विभाग की सड़क आती है उसे समय से पूर्ण कराए, एक दूसरे के ऊपर न डालें, संबंधित विभाग समय से पूर्ण कराए यह सुनिश्चित कराएं। मंडलायुक्त ने वाल्मीकि आश्रम में कराए जा रहे पर्यटन कार्यों के संबंध में कहा कि जो भी पत्थर लगाए जा रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है कहा कि पेपरो व मीडिया में आता रहता है लेकिन ऐसा नहीं है कमी है तो अधिकारियों और कर्मचारियों की है कहां की संबंधित अधिकारी सही से कराएं तो सभी को उर्वरक मिल सकती है। मंडला आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग से संचालित सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति आदि के संबंध में जानकारी लिए एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का कन्या विवाह प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है इसमें कोई भी गरीब लाभार्थी ना छूटने पाए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार पैरामीटर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाती है पुलिस अधीक्षक ने मंडला आयुक्त को जनपद में कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा की डकैती, लूट, हत्या, वाहन चोरी आदि में गत वर्षों की भांति कमी आई है परंतु सड़क दुर्घटनाये बढी है। उन्होंने कहा कि एन एच बांदा एन एच प्रयागराज से कहा कि जहां पर हाईवे से ग्रामीण सड़क जुड़ रही है वहां पर ब्रेकर लगाया जाए एवं झाड़ियां की साफ सफाई की जाए तो काफी हद तक दुर्घटना को रोका जा सकता है। मंडला आयुक्त ने एन एच बांदा एन एच प्रयागराज को निर्देशित किया की आवश्यकता अनुसार जहां पर ब्रेकर रंबल साईनेज हो लगवाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आप द्वारा एक्टिव होकर अच्छा कार्य किया गया है जो सराहनी है। उन्होंने कहा कि मंडल में जनपद चित्रकूट से चोरी डकैती आदि के संबंध में कोई शिकायत नहीं आती है यह एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसाधारण की समस्या समय से निस्तारण कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सिंचाई का समय है किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहा कि कोई भी फोन लगाता है उसे टेक अप करें। कहां जनसाधारण की समस्याओं सुनने के लिए हम लोग बैठे हैं जो भी फोन करता है उसे उठाएं शिकायतकर्ता के प्रति उदासीनता नहीं होनी चाहिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।उन्होंने कहा कि सरकारी हॉस्पिटलों पर डॉक्टर समय से पहुंचे, कहां की डॉक्टर की कमी है लेकिन जो संसाधन है उसी उसी संसाधन से कार्य करें तो संभव हो सकेगा। कहा कि डॉक्टर बाहर की दवाई न लिखें यह सुनिश्चित कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में साफ सफाई पानी की व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण करें कहा कि मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाएं भी मिलती है तत्काल उसे हटाए। बैठक में जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसे अपनी टीम के साथ तत्परता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।