बाराबंकी में भीषण ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित
निष्पक्ष जन अवलोकन।
योगेश जायसवाल।
बाराबंकी। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक जनपद के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह आदेश जिले में संचालित सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और जारी निर्देशों का पालन करें।