बाराबंकी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी में 12 दिसंबर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि यह मेला आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा प्रा. लि. प्रतिभाग करेगी।

आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे संस्थान परिसर में उपस्थित होना होगा। पंजीकरण के लिए परिसर में लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना आवश्यक होगा।

रोजगार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य होगा।

(आशुतोष कुमार सिंह)
प्रधानाचार्य