बारात विवाद में चार नामजद पर मुकदमा, दोनों पक्षों में मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया)। एकौना थाना क्षेत्र के कराहकोल पुल के पास बारात में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला उसी विवाद से जुड़ा है, जिसमें पूर्व में दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पचलड़ी निवासी सुशीला देवी पत्नी दिलीप पाल ने थाना एकौना में तहरीर दी कि 10 नवम्बर को उनका पुत्र ऋतुराज पाल गोरखपुर जिले के उरुआ थाना क्षेत्र के गौर खास गाँव में बारात गया था। वहाँ किसी बात पर उसका विवाद वीरेंद्र यादव से हो गया। आरोप है कि बारात से लौटते समय कराहकोल पुल के पास वीरेंद्र यादव, अमरजीत गोड़, सुनील यादव एवं इंदल साहनी ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों नामजदों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि उसी घटना को लेकर पूर्व में दूसरे पक्ष, वीरेंद्र यादव निवासी पचलड़ी, ने भी मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कराहकोल पुल के पास धर्मपाल, अनिल पाल, ऋतुराज पाल और आर.एन. सहित कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला किया था। दोनों मुकदमों की जांच एकौना पुलिस द्वारा की जा रही है।