बहिलपुरवा सहकारी समिति के सचिव की मनमानी

बहिलपुरवा सहकारी समिति के सचिव की मनमानी

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।बहिलपुरवा सहकारी समिति के सचिव की मनमानी सचिव द्वारा किसानों को टोकन दिया जाता है लेकिन खाद नहीं दी जाती और जिनके पास टोकन नहीं होता है उनसे पैसे लेकर उन्हें खाद दे दी जाती है। किसान टोकन लेकर दिनभर भूखे-प्यासे रहकर खाद की आशा में सोसाइटी में बैठे रहते हैं लेकिन उन्हें आखिर टोकन लेने के बावजूद भी खाद क्यों नहीं दी जाती। आखिर प्रशासन कब बहिलपुरवा सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई करेगा।