पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जनपद वासियों को दी नए साल की बधाई सुरक्षा और शांति का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जनपद वासियों को दी नए साल की बधाई सुरक्षा और शांति का दिया संदेश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जनपद के समस्त नागरिकों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में एसपी ने सभी के सुखद, समृद्ध और सुरक्षित भविष्य की कामना की। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि नए साल का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन कानून व्यवस्था का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने युवाओं से विशेष तौर पर अपील की कि वे स्टंट ड्राइविंग और नशे से दूर रहें। एसपी मुश्ताक ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सेवा में तत्पर है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।