पत्रकार आदर्श श्रीवास्तव के बिटिया का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन
वाराणसी पत्रकार आदर्श श्रीवास्तव के बेटी का जन्मदिन काफी हर्षौल्लास के साथ मनाया गया सभी प्रियजनों परिजनों ने इस अवसर पर आशीर्वाद स्नेह प्रदान किया आदर्श श्रीवास्तव ने बिटिया आराध्या के लिए दो लाइन बोल आशीर्वाद प्रदान किया एवं दीर्घायु की कामना की
प्यारी बिटिया, आराध्या तेरा जन्म इस घर की सबसे बड़ी खुशी है। ...
मेरी लाडली बिटिया, तेरा हर सपना पूरा हो, तेरा हर दिन खुशहाल हो, तेरा जीवन खुशियों से महकता रहे! ...
मेरी नन्ही परी, तू हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। ...
चाँद से भी उजली, फूलों से भी महकती, हमारे दिल की राजकुमारी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ!