नवनियुक्त जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।नवागन्तुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय, नजारत, जिला कोषागार आदि विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय में दीवारों में सीलन आने के संबंध में निर्देश दिए की इसे सही कराएं। उन्होंने अभिलेखों के संधारण, कर्मचारी उपस्थिति, कार्य की पारदर्शिता एवं जनसुनवाई से संबंधित व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अभिलेख अद्यतन रखे जाएं तथा जनसामान्य से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय की कार्यप्रणाली को अधिक सुचारू एवं नागरिक-हितैषी बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत निवारण में गुणवत्ता एवं गति दोनों का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।