जीआरपी थानाध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन में महिला यात्रियों को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। कभी भी डर के नहीं डट के करना है सामना : शालिनी सिंह भदौरिया चित्रकूट ।मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना नारी सशक्तिकरण की दृष्टिगत विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष जीआरपी कर्वी शालिनी सिंह भदौरिया द्वारा अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन कर्वी में महिला सशक्तिकरण के द्वारा ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया व शासन द्वारा चलाए गए आपातकालीन नंबर 112 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 के बारे में महिलाओं को अवगत कराया तथा महिलाओं को बताया कि कभी भी डर के नहीं डट के सामना करना है डरना नहीं है।हमको न गलत करना है और न गलत होने देना है ,न अपने साथ न दूसरों के साथ ।जागरूकता टीम में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह सतेन्द्र व महिला कांस्टेबल तनु सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पम्पलेट्स का वितरण किया गया ।