जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मानिकपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट की तहसील मानिकपुर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए तथा कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता एवं तत्परता बनाए रखने पर बल दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण, विद्युत, जलापूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त 90 प्रार्थना पत्र में पांच प्रार्थना पत्र का मौक़े उनिस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारित किए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में तहसील समाधान का आयोजन किया गया। जिसमें मऊ में 39 में पांच, राजापुर में 65 में 6, कर्वी 35 में 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा संचालित इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के मध्य सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मो० जशीम, उप जिलाधिकारी पूजा गुप्ता तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।