जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्थित आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्थित आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी द्वारा आज जनपद स्थित आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त विभिन्न शिकायतों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जनपद की तहसील कर्वी मे 87, मउ में 35, मानिकपुर में 24, राजापुर में 53, चिन्हित स्थानों पर अलावों को नियमित एवं सुचारु रूप से जलाए जाने के निर्देश दिए, तथा सभी अलावों का तहसीलदारों/उपजिलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराया जा रहा है । साथ ही समस्त उपजिलाधिकारियों एवं नगरीय क्षेत्र में अधिषाषी अधिकारियों को रैन बसेरों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद की ( तहसील कर्वी मे 1250, मउ में 1000, मानिकपुर में 1000, राजापुर में 1000,)कंबलों का वितरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शासन से आवष्यकता के अनुसार प्रत्येक तहसील स्तर पर कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जनपद चित्रकूट में वर्तमान समय में जारी शीतलहर एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियों से अपील की गई है कि अति आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें तथा ठंड एवं कोहरे से बचाव हेतु पूर्ण सावधानी बरतें। दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें तथा कोहरे की स्थिति में चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही वाहन की गति नियंत्रित रखें, फॉग लाइट / हेडलाइट का सही उपयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि बुजुर्गों, बच्चों एवं असहाय व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा उन्हें शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आमजन से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।