जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकरी मानिकपुर के साथ ब्लैक स्पॉट 120 काली पहाड़ी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी, , पुलकित गर्ग, द्वारा दिनांक 07.11.2025 को उप जिलाधिकरी मानिकपुर के साथ ब्लैक स्पॉट 120 काली पहाड़ी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, चित्रकूट के अवर अभियन्ता मौके पर उपस्थित थे, जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि आई०आई०टी० बी०एच०यू० द्वारा 2019 के चिन्हित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट के अनुसार Safe Sight distance का कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य सड़क सुरक्षा योजनान्तर्गत कराया जाना है. जिसकी कुल लागत रु0 96.11 लाख है, जो स्वीकृत है। मार्ग का चौडीकरण पहाडी को काटकर किया जा रहा है, जिसकी वर्तमान चौड़ाई 7.00 मीटर को बढ़ाकर 14.00 मीटर किया जाना है। मार्ग में घाटी की तरफ रिटेनिंग वाल का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्य मानक के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें। उक्त के अतिरिक्त मार्ग के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि सतना/ रीवां (म०प्र०) से मानिकपुर होकर अत्यधिक संख्या में भारी वाहनों का सरैया-बोडी पोखरी वं ऐंचवार-भौरी मार्ग से आवागमन होता है। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहनो का आवागमन उक्त मार्ग से विधिक रूप से हो रहा है अथवा नहीं इसकी जाँच कर ली जाये तथा शीघ्र ही अवगत कराया जाये।