जनपद में अवैध लाउडस्पीकरों ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई ।

जनपद में अवैध लाउडस्पीकरों ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में उच्च न्यायालय के आदेशों व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में सोमवार को जनपद में अवैध लाउडस्पीकरों ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी गयी । इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर स्थापित अवैध या ध्वनि सीमा से अधिक ध्वनि प्रसारण करने वाले लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यंत्र की जांच की गई । जांच के दौरान— चेक किए गये धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों की कुल संख्या— 81 धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाए जा रहे लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र की कुल संख्या— 81 मानकों के विपरित पाए जाने वाले लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र की कुल संख्या— 42. लाउडस्पीकरों की ध्वनि सीमा को निर्धारित मानक (निर्धारित डेसीबल सीमा) के अनुरूप कराये गये की संख्या — 29 धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों से लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाये गए की कुल संख्या— 13 संबंधित व्यक्तियों को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा भविष्य में उल्लंघन न करने हेतु चेतावनी प्रदान की गई। ललितपुर पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि—ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण एक सामूहिक जिम्मेदारी है । पुलिस का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को आहत करना नहीं, बल्कि कानून के अनुसार शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना है।” लाउडस्पीकरों का प्रयोग केवल निर्धारित समय सीमा एवं ध्वनि मानक के अनुसार ही करें । उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।