जनपद दो दिवसीय आवासीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के आर आर अकेडमी मसौरा खुर्द में दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मगंलवार को आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्वलित कर वंदना की। और अपने उदबोधन में शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का विकास आवश्यक बताया। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने बच्चों को मैडल प्रदान किये। ।जिसमें बच्चों की दौड़ ,रिलेरेस,गोला फेंक,डिस्कस थ्रो,ऊंची कूंद, लंबी कूंद, खो-खो,बॉलीबाल, गुब्बारा दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर स्तर एवं सीनियर स्तर प्रतियोगिता में दौड़ में आकाश, अंश राजा, रविन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।रिलेरेस में अंश राजा,सौरभ यादव,राकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। । प्रबंधक नरहरि गौर द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। अतिथियों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागी बच्चों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश पटेल कुम्हेडी, जय पटेल मसोरा,राजेश प्रजापति व्यायाम शिक्षक,अरविंद राजा प्रधानचार्य, राम जी पटेल,अंकित पस्तोर, अनिल कुमार,गौर सर ,सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।