जनता को स्थानीय स्तर पर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता:जिलाधिकारी
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह
विद्यालयों में निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित कराये के दिये निर्देश ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सोमवर को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा है कि सरकार की मंशा है कि जनता को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाया जाए तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण केवल औपचारिक न होकर जनता की पूर्ण संतुष्टि के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिसव को 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में महरौनी के सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ थीम पर प्रभावी जनसुनवाई करते हुए प्राप्त शिकायतों में से 22 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कराकर स्थानीय जनता को राहत प्रदान की गई। इसी श्रंखला में आज सोमवार को उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि सुशासन सप्ताह के दौरान जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, उन्होंने स्पष्ट किया कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर निस्तारित की जा सकने वाली छोटी छोटी समस्याओं के लिए किसी भी नागरिक को अनावश्यक रुप से जनपद मुख्यालय न आना पड़े। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई कर शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगितओं का आयोजन कराते हुए विद्यार्थियों को श्री बाजपेयी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाना है, ताकि समस्याओं का समाधान त्वरित व पारदर्शी और प्रभावी ढंग से स्थानीय स्तर पर ही हो सके। -------------------------------------------------