चित्रकूट इंटर कॉलेज में कल से शुरू होंगे जनपदीय एवं मंडलीय खेलकूद

चित्रकूट इंटर कॉलेज में कल से शुरू होंगे जनपदीय एवं मंडलीय खेलकूद
चित्रकूट इंटर कॉलेज में कल से शुरू होंगे जनपदीय एवं मंडलीय खेलकूद

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। जिले के माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एवं मंडलीय खेलकूद समारोह चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में कल से शुरू होंगे । रैली के सहसंयोजक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि जनपद ही रैली कॉलेज परिसर में 24 ,25 अक्टूबर को संपादित कराई जाएंगी। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं । जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद इसी प्रांगण में मंडलीय खेलकूद समारोह का आयोजन 26, 27 व 28 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे । जनपदीय रैली का उद्घाटन जिला अधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. एवं समापन पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।मंडलीय रैली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री रामकेश निषाद करेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र करेंगे, जबकि समापन समारोह शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा खेलकूद समारोह में दौड़, कूद फेंक बाधा दौड़ गोला फेंक जैवलिन थ्रो आदि गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा ।मंडलीय प्रतियोगिता में बांदा महोबा हमीरपुर चित्रकूट की टीमें प्रतिभाग करने आ रही हैं । डॉक्टर न ने बताया की बाहरी टीमों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई। खेलकूद समारोह सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए समितियों का गठन किया गया है जिसमें कर्मठ शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी संबंधित शिक्षकों व कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। समारोह को भव्यता प्रदान करने में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मैयादीन पटेल मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी क्रीडा अध्यक्ष डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल भरत सिंह तोमर रामबचन सिंह जय शंकर प्रसाद ओझा डॉ प्रदीप कुमार सिंह लालमन विनय साहू आलोक शुक्ला तीरथ कुशवाहा शंकर प्रसाद यादव सतीश रैकवार वीरेन्द्र शुक्ला ऋषि कुमार शुक्ला सुनील शुक्ला विवेक तिवारी, वरिष्ठ लिपिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा आदि सभी शिक्षक व कर्मचारी राकेश सिंह पुष्पेंद्र सिंह रमेश कुमार ललक सिंह यादव पवन कुमार प्रदीप शुक्ला जुटे हुए हैं।