घोरावल सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती, लोगों में हर्ष
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। जनपद के घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से क्षेत्र के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अब तक हड्डी से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। जानकारी के अनुसार डॉ. संदीप त्रिपाठी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात किया गया है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।