खेलकूद से बच्चों में अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है: एसपी

खेलकूद से बच्चों में अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है: एसपी

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी में दो दिवसीय 27वां जनपदीय बालक-बालिका खेलकूद समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिताओं में कर्वी, राजापुर, मऊ, मानिकपुर क्षेत्र के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दो दिन चले इस समारोह में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कर्वी क्षेत्र सर्वाधिक अंक 489 हासिल कर चैम्पियन रहा । जबकि 234 अंक प्राप्त कर मानिकपुर दूसरे स्थान पर तथा 133 अंक प्राप्त कर मऊ तीसरे नम्बर पर रहा। जबकि राजापुर क्षेत्र को मात्र 39 अंक मिले। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीतने वाले खिलाडि़यों में सुनील भौंरी, सचिन सीआईसी, शिवम् मिश्रा मऊ, शुभम कलचिहा, अर्चना ज्ञानभारती, राखी ज्ञानभारती, गुडि़या देवकली, साधना जनसेवा कालेज शामिल रहीं। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने चैम्पियन खिलाडियों को पुरस्कृत किया। संयोजक डीआईओएस रविशंकर व सह संयोजक डा0 रणवीर सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक सहित समारोह के अध्यक्ष पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय राष्ट्र की प्रयोगशाला हैं जहां देश के कर्णधारों का निर्माण होता है । इनके निर्माण शिक्षकों का बहुत बडा योगदान रहता है । शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के प्रति बच्चों का रूझान होना चाहिये । खेलकूद से ही बच्चों में अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी कहा कि आगे भी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करते रहें और उच्च स्थान हासिल करके जनपद चित्रकूट का नाम रोशन करें । सफल आयोजन के लिये सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व खिलाडि़यों को बधाई दी। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षकों को चाहिये कि ज्यादा से ज्यादा खेल की ओर बच्चों का रूझान बढायें । जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें निखारने की जरूरत है। उन्होंने जिले भर से आये सभी शिक्षकों, क्रीडा प्रभारियों, प्रधानाचार्यों को सफल आयोजन की बधाई दी। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन पटेल ने दो दिवसीय खेलकूद समारोह के आयोजन की आख्या पढी । राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक लालमन द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सभी सहयोगी शिक्षक , व्यायाम शिक्षक, प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन करने वाले सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक हनुमान प्रसाद शुक्ल द्वारा किया गया। इस मौके पर व्यापारी नेता गिरीश अग्रवाल , मुख्यमंत्री से पुरस्कृत प्रधानाचार्य जेपी मिश्र, कल्पना राजपूत कल्याण भारती, सीताराम सिंह जनसेवा, सियाराम द्विवेदी नांदी, धर्मेंन्द्र सिंह पहाडी, श्रीनिवास त्रिपाठी, फूलचन्द्र चंद्रवंशी, डॉ0 रमेश सिंह चंदेल, अजय शर्मा, रमेश सिंह, रामगोपाल दुबे, गौरीश त्रिपाठी, बीरेन्द्र शुक्ला, ऋषिकुमार शुक्ला, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर, शंकर प्रसाद यादव, राकेश सिंह, रामशरण, बाबूलाल वर्मा, पवन, इन्द्रकुमार, राघेश्याम, महेन्द्र, योगेन्द्र, पुष्पेन्द्र, हरिश्चन्द्र, जानकी, विनय त्रिपाठी, व्यायाम शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, श्रीकेशन, श्यामसुन्दर यादव, संजय यादव, काजल तिवारी, संतोष कुमार सिंह, दीपक, दिनेश मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, बाबूलाल अहिरवार, सुनील शुक्ला, हरगोविन्द सिंह, भरत सिंह तोमर, सीमा सिंह, नेमचन्द्र , सत्यम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, रमेश वर्मा, आदि का सराहनीय योगदान रहा। ध्वजा अवतरण व राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। मण्डलीय खेलकूद समारोह आज से चित्रकूट, 25 अक्टूबर। माध्यमिक विद्यालयों का तीन दिवसीय 26 वां मण्डलीय बालक-बालिका खेलकूद समारोह चित्रकूट इण्टर इण्टर कालेज कर्वी में 26,27 व 28 अक्टूबर को होगा। उद्घाटन उ0प्र0 सरकार के जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद रविवार को सुबह 10 बजे करेंगे। इसमें बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट के चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। समापन समारोह 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे शिक्षक विधायक डा0 बाबूलाल तिवारी द्वारा किया जायेगा।